
मधुबनी।
बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के नाहस रूपौली दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया सह कांग्रेसी नेता स्व सूर्य नारायण यादव के श्राद्धकर्म के अवसर पर उनके पैतृक निवास नाहस में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय सांसद अशोक कुमार यादव,पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद,स्थानीय विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल एवं पूर्व विधायक डा फैयाज अहमद एवं एमएलसी सुमन महासेठ सहित कई नेता एवं स्थानीय लोग शामिल हुए। मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते डा शकील अहमद ने कहा कि सूर्य नारायण बाबू वचन,चरित्र एवं इरादा के पक्के व्यक्ति थे। पूर्व मुखिया स्वः यादव को शिक्षा के प्रति अनोखा लगाव था। यही कारण रहा है कि उन्होंने अपने सभी बच्चों को उच्य शिक्षा दिला कर समाज के लिए अनुकरणीय कार्य किया। उनके पूत्र डॉ नागेन्द्र यादव मधुबनी जिले में चिकित्सा के क्षेत्र में अहम योगदान दे रहे हैं। पूर्व विधायक डॉ फैयाज अहमद ने कहा कि सूर्य नारायण बाबू सच्चे समाजसेवी के तौर पर अपने क्षेत्र के विकास के प्रति आखरी सांस तक लगे रहे। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रधानाध्यापक सूर्य नारायण यादव,पैक्स अध्यक्ष विष्णु देव यादव, शिव शंकर राय,पूर्व जिला पार्षद अजीत नाथ यादव,जयजयराम यादव,हंस कुमार ठाकुर,विजय चन्द्र घोष,ओम प्रकाश यादव एवं बिमल कुमार यादव,मो कैसर,मो शकील कलुआही एवं पत्रकार आकिल हुसैन के अलावे कई लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।



