
बिहार
सीएम नीतीश ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
पटना- 23 जनवरी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर उन्हें आज नमन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया एवं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद आज पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की चपेट में आ गए थे। हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी । सीएम के बीते एक जनवरी से 11 जनवरी के बीच लिए गए कोरोना संक्रमितों के सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग में सभी सैंपलों में ओमिक्रोन वैरिएंट मिले थे । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पूरी तरीके से स्वस्थ हो चुके हैं।



