बिहार

सावधान रहे मुजफ्फरपुर में पहली बार अब ट्रैफिक की हाईटेक व्यवस्था, अब कटेगा ई-चालान

मुजफ्फरपुर- 10 अप्रैल। जिले के इतिहास में पहली बार महानगरों की तर्ज पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। अगर आप मुजफ्फरपुर शहर में दोपहिया,चार पहिया या अन्य किसी भी वाहन से अगर आप सफर करते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए यह महत्वपूर्ण खबर जिले के माडीपुर,इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड,जुरन छपरा डीएम आवास मोड़ और कलमबाग चौक पर तत्काल ट्रैफिक सिग्नल के साथ-साथ कैमरे से ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम लागू किया गया। इससे आप अगर जलने वादी में निकलते हैं तो कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपको डिस्टर्ब नहीं करेंगे ।ऑटोमेटिक आपके वाहन के नंबर के आधार पर ई चालान कट जाएगा। ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने का 5000 तथा बिना सीट बेल्ट का और फिर बिना हेलमेट पहने बाइक ड्राइवर का सरकार द्वारा निर्धारित दरों से ई चालान आपके थोड़ी से गलतियों के कारण कट सकता है।

यहां के लोग अपने घरों से बिना किसी ट्रैफिक नियमों का ध्यान रखें निकल जाते हैं दूरदराज से आने वाले लोग भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं वैसे सभी लोग अब सावधान हो जाए क्योंकि अब आपको प्रशासन रोककर शहर में फाइन नहीं काट रही है। आपके जाने के बाद आपको यह पता चलेगा कि इलेक्ट्रॉनिक ई चालान ट्रैफिक नियम नहीं पालन करने के जुर्म में कट गया।

बताते चले कि शहर के कई मार्गो में निर्माण कार्य चल रहा है। जिससे आवागमन काफी मुश्किल होता है कई सड़कों पर भीषण ट्रैफिक देखने को मिल सकती है और उसके बीच कई मार्गो में इलेक्ट्रॉनिक चालान कटने का ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लागू हो गया है ।अगर आप प्रशासन द्वारा चालू किए गए इस सिग्नल सिस्टम मार्ग में बीना ट्रैफिक नियम का पालन किए वाहनों का परिचालन करते हैं तो आपको भारी पड़ सकता है।

ट्रैफिक थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि अभी चार जगह पर ट्रैफिक की सिग्नल सिस्टम वाली व्यवस्था चालू की गई है लोग इस चीज से अवगत हो जाए अन्यथा जुर्माना भरना पड़ सकता है। शहर में कई जगहों पर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जैसे ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया पूर्ण होगी वैसे ही पूरे शहर में यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। साथ ही साथ पूर्व से ही जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 28 में महानगरों की तर्ज पर ओवरस्पीड वाले वाहनों का ऑटो चालान कट जाता है। हाईवे पर वाहनों की गति 80 किलोमीटर प्रति रफ्तार से सीमित है। अगर उससे ऊपर चलते हैं तो उसका भी चालान कट रहा है सभी लोगों से आग्रह है कि सुरक्षित चले और ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें साथ ही अपने आसपास के लोगो को इस नई सिस्टम की जानकारी भी शेयर कर दे ताकि वे भी जागरूक हो और नियमानुकूल वाहन परिचालन करें।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button