सार्वजनिक वितरण की अन्न योजना जनकल्याण की सर्वाधिक उपयोगी योजना : आर के पाण्डेय

6 अगस्त नैनी, प्रयागराज। सार्वजनिक वितरण प्रणाली केंद्र (कोटेदार अभिषेक सिन्हा) पीडीए कालोनी नैनी में आज मुख्य अतिथि हाई कोर्ट इलाहाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय की उपस्थिति में प्रधानमंत्री अन्न महोत्सव मनाया गया।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रधानमंत्री अन्न महोत्सव आज प्रयागराज के नैनी अंतर्गत पीडीए कालोनी में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अन्न योजना जन कल्याण की सर्वाधिक उपयोगी योजना है। इस अवसर पर पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किग्रा तथा अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किग्रा खाद्यान्न, मुख्यमंत्री सन्देश पत्र व बैग वितरित किये गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश का लाइव भाषण भी सुना गया।

मुख्य अतिथि हाई कोर्ट इलाहाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय(श्वेत वस्त्र में) की उपस्थिति में प्रधानमंत्री अन्न महोत्सव मनाते हुए

इस अवसर पर श्रीमती पूनम सिंह नोडल अफसर, बी एन गुप्ता स्टेशन मास्टर नैनी, अभिषेक सिन्हा कोटेदार, हरीश सिन्हा, गुड्डू, अमजद व सैकड़ों गणमान्य नागरिक व राशन कार्ड धारक भी उपस्थित रहे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!