
बिहार
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आफाक अहमद जीत दर्ज कर बने MLC
बेतिया- 05 अप्रैल। जिला मुख्यालय बेतिया के नेशनल पब्लिक हाई स्कूल के व्यवस्थापाक आफाक अहमद ने सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विजय प्राप्त कर बाजी मार ली है। इन्होंने पहली दफा जीत हासिल की है। इनके जीत मिलने से पूरे चंपारण व सारण वासी गौरवान्वित हैं।
श्री अफाक पूर्व में भी विधान परिषद का भी चुनाव लड़ा था,मगर जीत नहीं पाए थे लेकिन अब विधान परिषद सदस्य बन गऐ है आगे बिहार सरकार के परिषद के कैबिनेट की बैठक में शामिल रहेंगे। साथ ही इन के अंतर्गत पड़ने वाले सभी क्षेत्र के सभी शिक्षा/शिक्षक से जुड़ी समस्याओं को उठाकर इसका निराकरण कराने में सहयोगी बनेंगे। 540 मतों के अंतर से अपनी जीत दर्ज कराई है,उन्होंने अपने जीवन की कमाई को खर्च करके अपने जीवन के बहुत पुराने सपनों को साकार कर लिया है।