छपरा पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो सारण का डीआईजी मनु महाराज बंद कर लड़कियों महिलाओं और लोगों को मदद करने और उनसे अश्लील बातें करने का काम करता था इस बात की भनक के सही सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज को लगी उन्होंने टीम बनाकर छापेमारी करना शुरू किया इसके बाद युवक को घर खाके पहाड़पुर से पुलिस ने दबोच लिया आपको बता दें डीआईजी मनु महाराज के नाम पर फेसबुक पर और गूगल पर अपना नंबर डाल कर युवकों से करता था बात भैया जी महाराज को जैसे ही इस बात की सूचना मिली उन्होंने टीम बनाकर छापेमारी कराना शुरू किया जिसके बाद युवक को छपरा से गरखा से धड़क दबोच लिया गया
छपरा नगर थाना के कांड संख्या 277/21 दिनांक 20.05.2021 को धारा 419/420 और 66/67 आई०टी० एक्ट में मनु कुमार पिता नवीन कुमार जो गरखा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर का रहने वाला हैं युवक के द्वारा व्हाट्सएप नंबर 82928 98681 के द्वारा ग्रुप बनाकर गंदा असली चैट और व्हाट्सएप पर अपने को मनु महाराज के रूप में प्रदर्शित कर लोगों को मदद करने के नाम पर ठगी और लड़कियों को झांसा देकर अश्लील चैट कर रहा था फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं
सारण डीआईजी मनु महाराज ने बताया कई तरह की सूचनाएं हमको मिली कि मेरे नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर लड़कियों से बात किया जा रहा है और नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया है तो मुझे लगा कि यह बात सही है और उसी के सूचना के आधार पर जब मैंने ट्रैक करना शुरू किया तो पता चला कि मनु महाराज के नाम पर एक युवक जिसका नाम मनु कुमार है वो खुद को मनु महाराज बता रहा हैं और पूरे लोगो को बरगला रहा हैं गूगल पर अपना नंबर डाल कर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ठगी करने का कोशिश कर रहा है जिसके बाद गरखा के पहाड़पुर से युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है