
ससुर का पैसा हड़पने के आरोप में दमाद समेत तीन व्यक्ति गिरफ्तार
नलबाड़ी (असम)- 02 मई। नलबाड़ी जिला के मुकालमुआ थानांतर्गत कांदाबारी इलाके में ससुर का पैसा हड़पने के आरोप में पुलिस ने दामाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि कंदाबारी निवासी लियाकत अली का भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के अकाउंट से उसके दामाद ने 2 लाख 30 हजार रुपए मोबाइल बैंकिंग के जरिए निकाल लिया था।
घटना की जानकारी लियाकत अली को जब बैंक से पैसा निकाले जाने का मैसेज मोबाइल पर मिला तो वे मुकालमुआ स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दिया। शाखा अधिकारी ने बताया कि गूगल पे के जरिए पैसा निकाला गया है। बैंक प्रबंधक ने इसके लिए लियाकत को पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी।
घटना के संबंध में लियाकत अली ने मुकालमुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए लियाकत के दामाद इस्माइल अली को गिरफ्तार कर लिया। इस्माइल के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने अन्य दो आरोपितों अनवर अली और नुरुल हुदा को गिरफ्तार किया है।
लियाकत अली ने कहा कि अगर उसका दामाद इस मामले में शामिल है तो कानून के तहत उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।



