
सलमान खान की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ के प्रोड्यूसर नाजिम हसन रिजवी का निधन
सलमान खान, एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा स्टारर ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ के प्रोड्यूसर नजीम हसन रिजवी का निधन हो गया है। नाजिम हसन रिजवी के निधन के बाद कई सेलेब्स और फैन्स सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
नाजिम हसन रिजवी का पिछले कई दिनों से निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नजीम हसन रिजवी का अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश में किया जाएगा। नाजिम हसन रिजवी के निधन से कला जगत शोक में है। नाज़िम हसन रिजवी ने कई सालों तक बॉलीवुड में काम किया। नाज़िम हसन रिज़वी ने ‘मजबूर लड़की’ (1991), ‘अंगारवाड़ी’ (1998), ‘अंडरट्रायल’ (2007), ‘सीसी, सीसी’ (2001), ‘हैलो, हम लल्लन’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘बोल रहे हैं’, ‘अपने बेटे अजीम को’, ‘कसम से कसम से’ और ‘लादेन आला रे आला’ जैसी फिल्में भी प्रोड्यूस कीं।
नाज़िम हसन रिजवी ने कई बॉलीवुड फिल्मों का निर्माण किया, लेकिन सलमान खान, एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा स्टारर ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ ने फैन्स के दिलों में घर कर लिया। अभिनेता सलमान खान ने फिल्म में अतिथि भूमिका निभाई। यह फिल्म एक प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है और इसे प्रशंसकों का भरपूर प्यार मिला। फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया। फिल्म के गाने आज भी फैंस के दिलों में बसे हुए हैं।



