
समाजसेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है: डा. युपी गुप्ता
पटना- 21 जनवरी। समाजसेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। उपरोक्त बातें स्वामी विवेकानंद पारा मेडिकल कालेज सिमुलतला में क्षेत्र के एक हजार वृद्ध,विधवा,दिव्यांग सहित असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण करने के दौरान संस्थान के निदेशक प्रमुख डा. युपी गुप्ता ने शुक्रवार को कही। उन्होंने बताया की आज के वितरण से पूर्व भी मैंने घूम-घूम कर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया हूं। मेरा प्रयास है कि असहाय परिवार के लोगों को कुछ न कुछ सहयोग करूं। जानकारी दिया की जल्द संस्थान परिसर में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन करेगा। शिविर में जांच के साथ चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा। निदेशक रितेश गुप्त ने कहा संस्थान का प्रयास है की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और समय समय पर गरीब असहाय परिवार के लोगों के लिए दुख सुख के समय खड़ा रहूं। वितरण कार्यक्रम को सिमुलतला थाना के सहायक अवर निरीक्षक अभिनाश कुमार चौधरी ने कहा इस भीषण ठंड में संस्थान के द्वारा कंबल वितरण करना असहाय लोगों के लिए बहुत बड़ा सहयोग है। इस अवसर पर रोजलिन मंडल,रोहित कुमार,नीतीश सुमन, मन्नी महतो, पम्मी कुमारी, पवन यादव और योगेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।



