
BIHAR:- समस्तीपुर को 1 विकेट से हराकर मुजफ्फरपुर फाइनल में पहुंचा
मधुबनी- 02 जनवरी। प्लस टू उच्च विद्यालय खुटौना के खेल मैदान पर आयोजित शंभूशरण सिंह स्मृति टी-20 क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को एम फाउंडेशन क्रिकेट क्लब मुजफ्फरपुर ने रोमांचक मुकाबले में राइडर्स क्रिकेट क्लब समस्तीपुर को एक विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच की शुरुआत में मुजफ्फरपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। समस्तीपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे 20 ओवर में छह विकेट पर 212 रन बनाए। जवाब में मुजफ्फरपुर की टीम ने दबाव के बावजूद संयम बनाए रखा। लगातार विकेट गिरने के बावजूद, टीम ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर चैका लगाकर जीत हासिल की। मुजफ्फरपुर की ओर से सोनू ने 21 गेंदों पर 65 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली,जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार,पांच जनवरी को होगा, जिसमें मुजफ्फरपुर का सामना दरभंगा से होगा। फाइनल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद रामप्रीत मंडल मौजूद रहेंगे। यह रोमांचक टूर्नामेंट क्षेत्र में खेल और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।



