
श्रीनगर- 14 नवम्बर। श्रीनगर के नवाकदल इलाके में रविवार रात को आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला करते हुए गोलीबारी की। इस हमले में एक जवान घायल हो गया है। आतंकी हमला करने के तुरन्त बाद मौके से भाग निकले। वहीं सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार श्रीनगर शहर में रविवार रात को पुलिस पार्टी रुटीन में गश्त कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार आतंकियों ने अचानक पुलिस पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस पार्टी में शामिल जवानों ने भी गोलीबारी की लेकिन आतंकी वहां से भाग निकले। इस हमले में एक जवान भी घायल हो गया। घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान जारी था।



