
शादी से इनकार करने पर युवक ने नाबालिग को मारा चाकू
नई दिल्ली- 10 अप्रैल। दक्षिण पूर्वी जिले के बदरपुर इलाके में शादी से इनकार करने पर एक युवक ने नाबालिग लड़की पर चाकू से हमला किया। घायल लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं, इस मामले में बदरपुर थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 307/ 506 /452 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी राजेश देव ने सोमवार को बताया है कि पुलिस को इस संबंध में रविवार दोपहर करीब दो बजे सूचना मिली थी जिसमें बताया गया था कि बदरपुर थाना क्षेत्र के मोलरबंद एक्सटेंशन इलाके में एक युवक ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया है। मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो पाया गया कि घायल लड़की को पहले ही अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। पुलिस टीम एम्स ट्रामा सेंटर पहुंची तो पता चला कि युवती नाबालिग है।
पुलिस को आसपास की जानकारी से पता चला कि लड़की की प्रिंस नाम के एक लड़के से जान-पहचान थी। पुलिस का कहना है कि शादी से इनकार करने पर युवक ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया। जिस वक्त युवती पर हमला हुआ वह अपनी सहेली के घर जा रही थी। पीड़ित लड़की की सहेली की मां ने बताया कि एक युवक आया और लड़की पर हमला करने लगा।



