
शादी के नीयत से युवक का अपहरण,FIR दर्ज
मधुबनी-22 अप्रैल। लदनियां थाना क्षेत्र के झलोन गांव से शादी के नीयत से एक युवक का अपहरण का सनसनीखेज खबर प्रकाश में आया है। इस बाबत करीब 21 वर्षीय अपहृत युवक अमरनाथ यादव उर्फ मालिक यादव के पिता गगन यादव ने लदनियां थाना में शादी के नीयत से अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्जकर त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी में आवेदक ने कहा है कि 19 अप्रैल को दिन के करीब तीन बजे मेरा पुत्र अमरनाथ यादव उर्फ मालिक लदनियां बाजार में पांडव वस्त्रालय से नया पेंट शर्ट खरीद कर पहना और चल दिया। जब वे 19 अप्रैल को देर रात घर वापस नहीं लौटा तो हमलोग खोजबीन करने लगा। कोई अतापता नहीं चला। 20 अप्रैल को दिन के करीब 1.36 बजे गाढ़ा गांव के मेरे साला रमेश यादव के मोबाइल पर फोन मैसेज आया कि बरैल चोक पर चार व्यक्ति अपहरण कर गाड़ी में बैठाकर बन्द कर रखा है। इधर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया केस दर्जकर घटना की तफ्तीश जारी है।



