नई दिल्ली- 09 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि व्हाट्सएप मेरे लिए देशभर में अपने परिवार के सदस्यों से जुड़ने का एक और सशक्त माध्यम बन रहा है। उन्होंने अपने व्हाट्सएप चैनल का लिंक भी शेयर किया है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “व्हाट्सऐप मेरे लिए देशभर के अपने परिवारजनों से जुड़ने का एक और सशक्त माध्यम बन रहा है। मेरे इस चैनल के जरिए आप मुझसे जरूर जुड़ें और सभी अपडेट्स तुरंत अपने फोन पर ही पाएं।”
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब चैनल्स फीचर के जरिए व्हाट्सएप पर भी हैं, जिसकी घोषणा पिछले माह की गई थी। चैनल प्रधानमंत्री मोदी को ऐप पर अपने समर्थकों को व्हाट्सएप पर संदेश भेजने की सुविधा देता है। प्रधानमंत्री की पहली पोस्ट नए संसद भवन में बैठे उनकी एक तस्वीर है, जिसके कैप्शन में लिखा है, “व्हाट्सएप समुदाय में शामिल होने के लिए रोमांचित हूं! यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है। आइए यहां जुड़े रहें! यहां नई संसद भवन की एक तस्वीर है…”