मधुबनी- 14 नवम्बर। विश्व मधुमेह दिवस पर मधुमेह के प्रसिद्ध चिकित्सक के.के.झा ने बताया कि 14 नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में मधुमेह युवाओं में भी तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए यूवाओं को आज जानना और समझना बेहद जरूरी है। ऐसा न करने पर तमाम गंभीर बीमारियां हमारे शरीर में घर बना लेती हैं। इसके बाद शारीरिक रूप सहित मानसिक और आर्थिक रूप से भी परेशानियां होना प्रारंभ हो जाती हैं। ऐसे में जरूरी है कि छोटी-छोटी सावधानियां बरत कर और अपनी जीवन शैली में सुधार कर हम मधुमेह जैसी बीमारी से बचाव करें। उन्होंने कहा कि सिर्फ बुजुर्गों में नहीं, बल्कि युवाओं सहित अब बच्चों में भी मधुमेह की बीमारी दिखने लगी है। यह बेहद गंभीर स्थिति है। इसके बचाव और उपचार दोनों के जरिए मधुमेह जैसी बीमारी से आम जनमानस बच सकते हैं। डाक्टर के.के. झा ने बताया कि बीमारियों से बचाव के लिए व्यायाम सहित खान-पान और जीवनशैली में बदलाव की जरूरत है।