विश्व के 78 देशों में फैला मंकीपॉक्स: WHO

जिनेवा- 28 जुलाई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार मंकीपॉक्स विश्व के 78 देशों में फैल चुका है। दुनियाभर में मंकीपॉक्स के मरीजों की संख्या 18 हजार के पार हो गई है। जिनमें 70 प्रतिशत से अधिक मामले यूरोपीय क्षेत्र और 25 फसदी मामले अमेरिकी क्षेत्र से हैं।

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने जिनेवा में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विश्व के 78 देशों में अब तक मंकीपॉक्स के 18,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं इस साल मंकीपॉक्स से पांच लोगों की मौत हो चुकी है और सभी लोग अफ्रीकी नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स से आमतौर पर जीवन को खतरा नहीं है, लेकिन बच्चों, बुजुर्गों और पहले बीमारियों से ग्रसित लोगों को इससे गंभीर जटिलताओं का खतरा हो सकता है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!