
स्पोर्ट्स
विश्व कप से पहले गिर पड़ी ईडन गार्डन की दीवार
कोलकाता- 26 अक्टूबर। शनिवार को कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाले बांग्लादेश-इंग्लैंड क्रिकेट मैच से पहले गुरुवार को स्टेडियम की एक दीवार अचानक गिर पड़ी।
कोलकाता पुलिस सूत्रों ने बताया है कि तीन नंबर गेट के पास की एक छोटी सी दीवार गिरी है। उससे स्टेडियम की व्यवस्था में कोई खलल नहीं पड़ेगी। इसलिए इसका असर मैच पर पड़ने वाला नहीं है। इसे आनन-फानन में मरम्मत कर ठीक करने का भी प्रयास हो रहा है। क्रेन के धक्के से गेट से सटी दीवार ढही है।



