
विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सीसीए तीन के तहत कार्रवाई करेंः DSP
मधुबनी- 05 मई। आगामी विधान सभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सीसीए तीन के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करें। चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर दंे, ताकि नजदीकी समय में कोई परेशानी नहीं हो। साथ असामाजिक तत्वों पर नजर रखकर हर समय वरीय अधिकारी को अवगत कराएं। सोमवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ने अपने कार्यालय में मासिक बैठक के दौरान कहा। डीएसपी ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि थानावार अपराधी को चिन्हित कर लें और सभी को नोटिस भेजें। डीएसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष रात्रि गश्ति के साथ संवेदनशील स्थानों पर रुक कर वाहन जांच करें। साथ ही आमलोगों से समन्वय स्थापित कर शराब तस्कर और कारोबारी पर सूचना लेकर कार्रवाई करें। डीएसपी ने निर्देश दिया कि भूमि विवाद से जुड़े मामले अधिक आ रहे हैं। जिसका निष्पादन जनता दरबार लगाकर समाप्त करें। वहीं डीएसपी ने लुट,हत्या,चोरी,बलात्कार कांड के फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देष दिया। न्यायालय से फरार चल रहे आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई करें। बैठक में नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार,पंडौल थानाध्यक्ष मो. नदीम,रहिका थानाध्यक्ष रविंद कुमार,सकरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी आदि उपस्थित थे।