ताज़ा ख़बरें

विदेशी मुद्रा भंडार 2.32 अरब डॉलर बढ़कर 573.9 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली- 06 अगस्त। आर्थिक मोर्चे पर सरकार के लिए अच्छी खबर है। पिछले चार हफ्तों की गिरावट के बाद देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है। 29 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.32 अरब डॉलर बढ़कर 573.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि इसके पिछले हफ्ते यह 1.15 अरब डॉलर घटकर 571.56 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए), स्वर्ण भंडार और विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में बढ़ोतरी से देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक 29 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.32 अरब डॉलर बढ़कर 573.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

रिजर्व बैंक के मुताबिक इससे पहले 22 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.152 अरब डॉलर घटकर 571.56 अरब डॉलर रह गया था, जबकि इससे पहले 15 जुलाई को समाप्त हफ्ते में 7.541 अरब डॉलर घटकर 572.712 अरब डॉलर और 8 जुलाई को समाप्त हफ्ते में 8.062 अरब डॉलर गिरकर 580.252 अरब डॉलर रह गया था। एक जुलाई को 5.008 अरब डॉलर घटकर 588.314 अरब डॉलर रह गया था।

आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक 29 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.12 अरब डॉलर बढ़कर 511.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस अवधि में स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.14 अरब डॉलर उछलकर 39.64 अरब डॉलर रहा। इसी तरह आलोच्य हफ्ते में एसडीआर 2.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 17.98 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि 3.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.99 अरब डॉलर हो गया।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button