
वंदे भारत ट्रेन में खाना कम पड़ा, कैटरिंग एजेंसी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना
भोपाल- 10 अप्रैल। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से चलकर भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन आने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस में सोमवार को कैटरिंग कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों की गलती के कारण खाना कम पड़ गया, जिसके लिए कैटरिंग एजेंसी पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पेारेशन (आईआरसीटीसी) ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
आईआरसीटीसी के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने जुर्माना की कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि एजेंसी के कर्मचारियों ने चलती ट्रेन में खाने की करंट बुकिंग ज्यादा ले ली थी। इस वजह से खाना कम पड़ गया और यात्रियों को असुविधा हुई। इसकी जानकारी जब आईआरसीटीसी को लगी तो आदेश जारी करते हुए नई दिल्ली के कैटरिंग एजेंसी के संचालक आरके एसोसिएट्स को सख्त चेतावनी दी है कि आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए। नहीं तो फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, निजामुद्दीन से कुल 281 यात्रियों ने ट्रेन में सफर शुरू किया था। इसके बाद 120 यात्री आगरा से, 210 ग्वालियर और 68 वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई झांसी से ट्रेन में सवार हुए थे। इस तरह कुल 679 यात्रियों को खाने की सुविधा प्रदान करना था, लेकिन ट्रेन के सी-13 कोच में खाना कुछ यात्रियों का खाना नहीं मिल पाया।



