लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का 18 जनवरी को एकदिवसीय बिहार दौरा

पटना- 17 जनवरी। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी एकदिवसीय दौरे के क्रम में शनिवार को पटना आयेंगे। अपने पटना दौरे के दौरान वे पांच घंटे यहां बिताएंगे। इस दौरान सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही पार्टी कार्यालय में संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे। उनके पटना आगमन को लेकर पार्टी प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी का यह बिहार दौरा नीतीश कुमार सरकार के पतन की शुरुआत साबित होगी।

पार्टी के राज्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि राहुल गांधी बापू सभागार में सिविल सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। फिर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कार्यकताओं को संबोधित करेंगे। संविधान सुरक्षा को लेकर कुछ सिविल सोसाइटी एवं एनजीओ के लोग पटना के बापू सभागार में सम्मेलन का आयोजन किया है। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राहुल गांधी को बुलाया गया है।

राठौड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम गैर राजनीतिक है। राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट से सीधे बापू सभागार में जाएंगे जहां वह इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

राठौड़ ने बताया कि राहुल गांधी इस कार्यक्रम के बाद सीधे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे। राहुल गांधी सदाकत आश्रम में बने राजीव गांधी सभागार का उद्घाटन करेंगे। भविष्य में इस सभागार में पार्टी के सभी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राजीव गांधी सभागार को नए रूप में तैयार किया गया है। जिसमें 1000 से अधिक कार्यकर्ता एक साथ किसी कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे।

राठौड़ ने बताया कि सदाकत आश्रम प्रांगण में ही प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण करवाया गया है। इंदिरा कर्मचारी आवास के तहत वन बीएचके के 8 फ्लैट का निर्माण करवाया गया है जिसमें सदाकत आश्रम में काम करने वाले कर्मचारी के रहने की व्यवस्था की गई है। राहुल गांधी इंदिरा कर्मचारी आवास बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे।

—————

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!