
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 142 अंक लुढ़का
नई दिल्ली- 24 फरवरी। हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 141.87 अंक यानी 0.24 फीसदी लुढ़कर 59,463.93 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 45.45 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 17,465.80 के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में दिनभर के कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयरों में गिरावट और 14 शेयरों में तेजी रही। कारोबार के दौरान मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली रही है। ऑटो, रियल्टी और एफएमसीजी के शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है। अडाणी समूह के 10 शेयरों में से 8 शेयरों में गिरावट रही। समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 5.11 फीसदी गिरा।
अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी पावर, टोटल गैस और ग्रीन एनर्जी में 5-5 फीसदी की गिरावट रही है। एनडीटीवी के शेयर में 4.22 फीसदी, अडाणी विल्मर के शेयर में 2.22 फीसदी और एसीसी में 0.032 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। हालांकि, अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 1.44 फीसदी और अंबुजा सीमेंट में 2.26 फीसदी की तेजी रही। आज के कारोबार में डिविस लेबोरेटरीज, अडाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया और डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज के शेयर निफ्टी के टॉप गेनर रहे। अडाणी एंटरप्राइजेज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स 139.18 अंक यानी 0.23 फीसदी लुढ़कर 59,605.80 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का निफ्टी 43.05 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 17,511.25 के स्तर पर बंद हुआ था।



