
मधुबनी।
एसएसबी बीओपी लगडी के जवानों ने रविवार की शाम योगिया गांव सिमरा टोला के समीप तीन सौ बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को पकड़ा। धंधेबाज की पहचान नेपाल के खिरौना थाना अंतर्गत बुधौरा गांव निवासी मिथिलेश कुमार यादव के रूप में की गई है। इस बाबत बीओपी उप निरीक्षक अमीन चंद के मुताबिक भारत नेपाल सीमा पीलर संख्या-264/22 से दक्षिण सिमरा टोला की ओर जाने वाली सड़क स्थित सीमा पर रात्रि के लिए तैनात जवानों ने दो व्यक्ति को मात्थे पर गठ्ठर लेकर आते देखा। जवानों को आते देख दोनों भागने लगा। एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। जबकि एक व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ जब्त शराब एवं धंधेबाज को कानूनी कार्रवाई के लिए लदनियां थाना अध्यक्ष के हवाले कर दिया। इधर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह का कहना है कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया।
रिर्पोट- इन्द्रमोहन,लदनियां।



