
मधुबनी।
लदनियां थाना क्षेत्र में करीब एक लाख 15 हजार रुपये का विद्युत उर्जा चोरी का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत कनीय अभियंता विद्युत पंकज कुमार शर्मा ने विद्युत उर्जा चोरी के आरोप में महुलिया, कुमरखत,खाजेडीह एवं महुआ गांव के आठ लोगों के विरुद्ध लदनियां थाना में केस दर्ज करवाया है। थाना में दर्ज केस के मुताबिक लदनियां थाना क्षेत्र विद्युत ऊर्जा चोरी पर नकेल कसने को लेकर सतपाल सिंह सहायक अभियंता विद्युत जयनगर ने 6 अक्टूबर को छापेमारी दल गठन किया। जिसमें जेई पंकज कुमार शर्मा, सहायक अभियंता विद्युत जयनगर सतपाल सिंह,राज शेखर रंजन,मोहन कुमार एवं प्रमोद कुमार को सदस्य नामित किया। छापेमारी में महुलिया गंब के हीरालाल मंडल पर 11 हजार 201 रुपये,छेदी साह पर 15 हजार 85 रुपये,दिनेश यादव पर 9 हजार रुपये के विद्युत उर्जा क्षति पहुंचाने का आरोप है। कुमरखत गांव के राम सफल यादव पर 7 हजार 422 रुपये, रघुनाथ प्रसाद यादव पर 11 252 रुपये,सेब लाल यादव के विरुद्ध 9 हजार 40 रुपये,विद्युत उर्जा क्षति का आरोप है। खाजेडीह गांव के जितेन्द्र कुमार सुमन पर 31 हजार 451 रुपये एवं महुआ गंब के रामजतन राउत के विरुद्ध 19 हजार 233 रुपये विद्युत उर्जा क्षति करने का आरोप है। कुल एक लाख 13 हजार 684 रुपये का विद्युत उर्जा क्षति पहुंचाया गया है।



