
लड़के की शादी का कार्ड बांटने जो रहे पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत
मुरादाबाद- 24 फरवरी। मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को आगरा हाईवे पर तेज रफ्तार कैंटर ने लड़के की शादी का कार्ड बांटने जो रहे पति-पत्नी की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना के बाद कैंटर चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया।
बिलारी कोतवाली क्षेत्र में तेवरखास निवासी गफ्फार अहमद (55 वर्ष) के बेटे रिजवान की 11 मार्च को शादी होनी है। गफ्फार और उनकी पत्नी शमीम जहां (52 वर्ष) बेटे की शादी की तैयारियां में जुटे थे। शुक्रवार दोपहर गफ्फार अपनी पत्नी को साथ लेकर बहजोई स्थित ससुराल में कार्ड बांटने जा रहे थे। तभी उनकी बाइक बिलारी क्षेत्र में सहसपुर पुलिस चौकी के पास पहुंची। इसी दौरान सामने से आ रहे कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी लेकिन उससे पहले ही चालक कैंटर छोड़कर भाग गया।
मामले में पुलिस अधीक्षक देहात संदीप मीना ने बताया कि गफ्फार अहमद व उनकी पत्नी शमीम जहां का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया हैं और कैंटर कब्जे में ले लिया गया है। मौके से भागे चालक की तलाश में पुलिस लगी है। तहरीर के आधार पर आरोपित कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।