लखनऊ में ASP के इकलौते पुत्र की सड़क हादसे में मौत

लखनऊ- 21 नवंबर। पुलिस मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की मंगलवार की सुबह मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना के बाद अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगी हुई है।

गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि एडिशनल एसपी के इकलौते बेटे नैमिश श्रीवास्तव (12) सुबह जनेश्वर मिश्रा पार्क में स्केटिंग कोर्ट पर प्रैक्टिस करने गया था। प्रैक्टिस करके वापस घर लौट रहा था। तभी पिपराघाट रोड पर एक सफेद रंग की अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद चालक फरार हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर पाकर पूरे परिवार में रोना-पीटना मच गया है। घटना की जानकारी पर पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार, पुलिस आयुक्त लखनऊ एसबी शिरडकर के साथ तमाम पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचे। डीजी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। साथ ही फरार वाहन की तलाश के निर्देश दिए हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की पांच टीमें लगी हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है, जल्दी पकड़ लिया जाएगा।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!