
रुपौली उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार की हार चिंता का विषय: उपेंद्र कुशवाहा
पटना- 13 जुलाई। पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह की जीत के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। जदयू उम्मीदवार कालाधार मंडल और राजद उम्मीदवार बीमा भारती की हार के बाद एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने चुनाव के नतीजे पर कहा कि एनडीए उम्मीदवार की हार चिंता का विषय है।
उपेंद्र कुशवाहा ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि पूर्णिया के रूपौली विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव में जदयू उम्मीदवार की हार एनडीए के लिए माथे पर शिकन पैदा करने वाली है। कुशवाहा ने इस पोस्ट में राजद को भी निशाने पर लेते हुए लिखा कि संतोष इस बात का है कि जनता राज्य में 2005 के पहले की स्थिति के जिम्मेदार पार्टी को बख्शने को अभी भी तैयार नहीं है। उप चुनाव का यह साफ संदेश है।
उल्लेखनीय है कि बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुए रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिले। यहां से एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार को हराकर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल कर ली है। इस सीट पर लोजपा (रामविलास) से इस्तीफा देकर निर्दलीय मैदान में उतरे शंकर सिंह ने जदयू के उम्मीदवार को करीब आठ हजार वोटों से परास्त किया है जबकि पांच बार की विधायक बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं।



