
रिश्वत लेते एएसआई रंगे हाथों गिरफ्तार
कामरूप (असम)-02 जुलाई। राज्य की सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने एक शिकायत के आधार पर कामरूप (ग्रामीण) जिले के सुवालकुची थाने के एएसआई जोयनल अली को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
असम पुलिस मुख्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि सुवालकुची पुलिस स्टेशन के एएसआई जोयनल अली ने एक आपराधिक मामले में शिकायतकर्ता और उसकी मां को जमानत देने के लिए शिकायतकर्ता से दो हजार रुपये की रिश्वत की मांगी थी। इस पर शिकायतकर्ता ने एएसआई के खिलाफ सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक टीम से कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया था। इस सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की टीम ने शनिवार को जाल बिछाकर एएसआई जॉयनल अली को दो हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है। इस संबंध में एसीबी थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।