नवादा- 29 अप्रैल। अवैध वसूली के मामले में नवादा के मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान को नवादा की एसपी धूरत सायली ने गुरुवार की रात्री निलंबित कर दिया है । मीडिया कर्मियों ने अवैध वसूली की खबर प्रमुखता से दिखाई थी। इसके बाद नवादा के एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। मीडिया खबर के बाद अवैध वसूली के आरोपों में घिरे मुफस्सिल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान को निलंबित कर दिया गया है। अवैध वसूली से संबंधित आडियो सही पाया गया।
एसपी डीएस सावलाराम ने बताया कि ट्रक ड्राइवर से अवैध वसूली के आरोप में मुफस्सिल थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है। फिलहाल एसआई मुकेश कुमार को थाने की कमान सौंपी गई है।
अवैध वसूली के मामले में यह दूसरी कार्रवाई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष एलबी पासवान के पहले 23 अप्रैल को चौकीदार राहुल पासवान को निलंबित किया गया था। चौकीदार ने अवैध वसूली के मामले में भूमिका निभाई थी। चौकीदार ने ही ट्रक ड्राइवर से अवैध वसूली के बाबत बातचीत की थी। बहरहाल, एसपी की कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा है।