
राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा की
नई दिल्ली- 13 नवम्बर। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह कायरतापूर्ण कृत्य आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों को जड़ से खत्म करने के हमारे संकल्प की पुष्टि करता है।
राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर कहा, “असम राइफल्स के काफिले पर हमला, जिसमें मणिपुर में हमारे सैनिक और परिवार के सदस्य शहीद हो गए थे, निंदनीय है। यह कायरतापूर्ण कृत्य आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों को जड़ से खत्म करने के हमारे संकल्प की पुष्टि करता है। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं।”
उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “आज मणिपुर में एक कमांडिंग ऑफिसर और उनके परिवार के दो सदस्यों सहित असम राइफल्स के पांच बहादुर सैनिकों की शहादत से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना। आतंकवाद के इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं।”



