
राजस्थान:- राज्य में लगभग चौदह हजार हैक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण: गहलोत
जयपुर- 04 फ़रवरी। राजस्थान में तेरह हजार नौ सौ उनतालीस हैक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण है। राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री ने यह जानकारी दी है।
पर्यावरण,वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने लिखित जवाब प्रस्तुत करते हुए बताया कि देश में कुल अभिलिखित वन क्षेत्र 7 लाख 75 हजार 288 वर्ग किलोमीटर है। राजस्थान में 32 हजार 863 वर्ग किलोमीटर है तथा वन क्षेत्र में अतिक्रमित वन क्षेत्र तेरह हजार नौ सौ उनतालीस हैक्टेयर है।
राज्य में अतिक्रमण हटाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी के जवाब में बताया गया कि वनों के संरक्षण और प्रबंधन की मुख्यतः जिम्मेदारी संबंधित राज्य क्षेत्र की है, इसलिए जब भी अतिक्रमण से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त होती है उस पर विद्यमान नियमों के तहत कार्रवाई करने के लिए प्रकरण राज्य को अग्रेषित किया जाता है।



