
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष ‘उपेन यादव’ का बीकानेर में भव्य स्वागत
बीकानेर 6 अगस्त युवा दिलों की धड़कन उपेन यादव कल बीकानेर के दौरे पर थे जहां पर वह बेरोजगार युवकों से रूबरू हुए वहां पर काफी लोगों की भीड़ इकट्ठे थी उनको चाहने वाले लोगों ने नीम का पेड़ भी लगाया सर्वप्रथम उपेंद्र यादव के मस्तक पर चंदन का टीका लगाकर उनका भव्य स्वागत किया गया उसके बाद उन्होंने युवा साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहें तथा उसके लिए तैयारी करते रहें उपेंद्र ने ट्विटर पर करके धन्यवाद दिया बीकानेर निदेशालय के सामने धरने पर बैठे बेरोजगार युवक युवतियों से रूबरू हुए
बीकानेर निदेशालय के सामने युवा बेरोजगार साथियों ने मुझे मान सम्मान और प्यार दिया जिसके लिए मैं आभारी हूं l
और युवा साथियों को विश्वास दिलाता हूं की सदैव युवाओं के भविष्य के लिए अन्याय के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ता रहूंगा l#सत्यमेव_जयते #लड़ेंगे_और_जीतेंगे pic.twitter.com/N3P9krWXo3— Upen Yadav (@TheUpenYadav) August 5, 2021