राजगढ़- 13 मई। राष्ट्रीय राजमार्ग- 46 पर कुरावर थाना क्षेत्र में ग्राम पीलूखेड़ी स्थित धागा फैक्ट्री के सामने सोमवार सुबह तेज रफ्तार क्रेटा कार की टक्कर से आर्मी वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्राॅस करते हुए कमला बस में जा घुसा, हादसे में बस क्लीनर, बस यात्री और एक आर्मी जवान की मौत हो गई वहीं बस में सवार दस से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद भोपाल रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार औधोगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी स्थित धागा फैक्ट्री के सामने भोपाल से ब्यावरा तरफ जा रही तेज रफ्तार क्रेटा कार क्रमांक एमपी 09 सीएक्स 3302 ने आर्मी वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे आर्मी अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्राॅस करते हुए ब्यावरा से भोपाल तरफ जा रही कमला बस क्रमांक एमपी 08 जेड़बी 8526 में सामने से टकरा गया। हादसे में तीनों वाहन बुरी तरफ से क्षतिग्रस्त हो गए वहीं बस में सवार हरीओम (40) पुत्र करणसिंह शिवहरे निवासी बाराद्वारी नरसिंहगढ़, बस क्लीनर ओमप्रकाश (40) साल निवासी गुना और आर्मी जवान सहायक चालक कृष्णदत्त जोशी गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनमें बस क्लीनर ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हरीओम और आर्मी जवान कृष्णदत्त जोशी ने भोपाल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।
हादसे में बस में सवार सरीफ मौहम्मद, विकास गुप्ता, मुकेश, वैभवसिंह चैहान, सुरभि चैहान, दिव्यांश और चरित्र प्रजापति सहित दस से अधिक लोग घायल हो गए, जिनका भोपाल में उपचार किया जा रहा है। बताया गया है कि आर्मी वाहन हर रोज की तरफ कुरावर थाना क्षेत्र के तीजबड़ली पर जवानों को ट्रेनिंग के लिए लेकर जा रहे थे। इसी दौरान पीलूखेड़ी के समीप हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
