राकेश गुप्ता की ‘उमस’20 जनवरी को मुम्बई में होगी रिलीज,कर ली गई है पूरी तैयारियां

भोजपुरी फ़िल्म जगत के सबसे सफलतम फ़िल्म’त्रिशूल’ से भोजीबुड में अभिनय के क्षेत्र में अपनी कैरियर को शुरू करने वाले अभिनेता राकेश गुप्ता किसी को परिचय का मोहताज नही है।अपनी शानदार एक्टिंग और डायलॉग्स से दर्शको के दिलो में खासे जगह बना लिया है,बनने वाली नई सभी प्रोजेक्ट्स में उनका नाम टॉप लिस्ट में रहता है।सभी निर्माता निर्देशकों की नजर उनके आने वाली फिल्में पर रहती है।इसका कारण उनके शानदार परफॉर्मेंस है। दो महीने पूर्व में उनकी नई फ़िल्म”उमस”उत्तरप्रदेश के विभिन्न सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था,जिसे लोगो ने खूब सराहा है,अब फ़िल्म रिलीज की बारी मुम्बई में जो 20 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है,अब देखना यह दिलचस्प होगा कि दर्शक इसे कितना पसंद कर रहे हैं।

मीरा फिल्म्स क्रियेशन के बैनर तले बनी भोजपुरी ‘उमस’ के निर्माता मीरा बी राजभर ,लेखक व निर्देशक मनोज कुमार राजभर है।जबकि सह निर्माता उषा राजभर,ज्योति राजभर,वी साक्षी मूव्ही इंटरटेनमेंट है।
फ़िल्म के मुख्य भूमिका में राकेश गुप्ता,राज राजभर,नीलम नीलू,पीहू घोष,नीलमणि,शेखर कांत झा,मीरा राजभर, तेजा,फ़िरोज़ खान,शरीफ शेख,अभिम्यु कुमार भारती, नीतीश कुमार भारती, अरमान खान,बलिराम राजभर,अविनाश राजभर व अन्य है।

फ़िल्म को लेकर अभिनेता राकेश गुप्ता कहते कि “यह फ़िल्म पूरी तरह से गांवटी प्रेवश वाली है,जहाँ पर गांव का कल्चर ,गांव के जीवन को पर्दे पर फ़िल्मया गया है। हमने पूरी कोशिश किया कि वहाँ की परिवेश को दिखाने की ताकि आज के युवा पीढ़ी को समझ मे आये की गांव में रहने वाले लोगो की जीवन-यापन कैसे होता है।फ़िल्म का यही सारांश है।
बरहाल राकेश गुप्ता की आने वाली फिल्म”आजाद परिंदे,स्वर्ग जईसन गांव हमार,संस्कारी बहुरानी,दिल बेचारा,मुझे साजन के घर जाना है”आदि फिल्में शामिल है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!