
MADHUBANI:- यूनिवर्सिटी टीम जांच करने पहुंची सुकदेव महतो जनता डिग्री कॉलेज खाजेडीह, बिलंव से पहुंचे प्रिंसिपल, जांच प्रभावित
मधुबनी- 31 अगस्त। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा के कुलपति द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम द्वारा पूर्व सूचना के प्रिंसिपल द्वारा गंभीरता से नहीं लेने पर जांच कार्य प्रभावित होने का मामला प्रकाश में आया है। कुलपति द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम शनिवार को सुकदेव महतो जनता डिग्री कॉलेज खाजेडीह पहुंची। जांच टीम के संयोजक राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. मुनेश्वर यादव के अलावा प्रो. चन्द्रभानु प्रसाद सिंह एवं प्रो. हरेकृष्ण सिंह शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार जांच टीम ने शनिवार को कॉलेज में तीन बजे तक रहकर पूरे मामले की जांच की। जांच टीम के संयोजक प्रो. मुनेश्वर यादव ने बताया कि इस कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल प्रो.राम प्रसाद सिंह काफी प्रतीक्षा के घंटों बाद जांच टीम के समक्ष आये। प्रिंसिपल रामप्रसाद सिंह ने बताया कि मुझे इस कॉलेज के विभिन्न संचालित खातों की जानकारी है। जबकि कॉलेज के लेखा जोखा पंजी एवं लेखा जोखा सम्बंधी अन्य कागजात लेखापाल नवीन कुमार ठाकुर के पास रखा गया है। हमने लेखापाल नवीन ठाकुर को कॉलेज आने की सूचना दी गई। बिडंबना है कि लेखापाल नवीन ठाकुर द्वारा कॉलेज जांच टीम के समक्ष लेखा जोखा सम्बंधी पंजी प्रस्तुत नहीं प्रस्तुत किये, जिस कारण जांच नहीं हो सका। इधर जांच टीम के संयोजक प्रो. मुनेश्वर यादव ने बताया जाँच टीम के समक्ष प्रिंसिपल एवं लेखापाल द्वारा लेखा जोखा पंजी प्रस्तुत नहीं करने पर जांच अधूरा रह गया। मालुम हो कि राज्यादेश एवं न्यायदेश के आलोक में वर्ष 2019 से कॉलेज में आंतरिक स्रोत से आय के 70 प्रतिशत राशि कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को माहवारी वेतन नहीं दिया गया। कॉलेज में बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में संघ के अध्यक्ष प्रो.गौरीशंकर कामत एवं शासी निकाय में शिक्षक प्रतिनिधि एवं कॉलेज संघ के महासचिव प्रो. भोला प्रसाद सिंह के अगुवाई में 09 जुलाई से अहर्निशकालीन धरना एवं प्रदर्शन चल रहा है। धरना के 54 वें दिन यूनिवर्सिटी की आँख खुली। लोगों के आवेदन पर तीन सदस्यीय जांच टीम को कॉलेज भेजा गया। जांच टीम के संयोजक प्रो.मुनेश्वर यादव द्वारा प्रिंसिपल रामप्रसाद सिंह को पूर्व सूचना दिया गया। जिसे गंभीरता से नहीं लेने पर शनिवार को जांच कार्य प्रभावित हो गया।