यूथ कांग्रेसी नेताओं ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर मनाया बेरोजगार दिवस

मधुबनी- 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगार दिवस मनाया। यूथ कांग्रेस के प्रभारी विकास झा व जिलाध्यक्ष साहिद हुसैन के उपस्थिति में कांग्रेसी नेताओं ने बेनीपट्टी नगर पंचायत के संसारी पोखरा मोड़ के निकट सड़क किनारे ठेला लगाकर पकोड़े तलकर विरोध प्रकट किया। प्रभारी विकास झा ने कहा कि, भारत के पीएम मोदी 2014 में कहा था, की वो पीएम बनेंगे तो हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। लेकिन, मोदी युवाओं को नौकरी देने की जगह बेरोजगार कर दिया। एआईसीसी सदस्य नलिनी रंजन उर्फ रूपण ने कहा कि, पीएम देश के युवाओं को गुमराह कर पीएम बन गए, नौकरी नहीं दिए। जिसके खिलाफ यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश में बेरोजगार दिवस मना कर विरोध कर रही है। तथा मना रही है कि, मोदी को इससे आंख खुले और नौकरी दे। यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय कृष्ण झा, गोविंद झा ने कहा कि, भाजपा ने जिस तरह से देश के युवा और किसानों को ठगा है, वो आगामी लोकसभा चुनाव में हिसाब लेगी। विपक्षी पार्टी पूरी तरह से एकजुट है। जनता के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी। मौके पर कालिश चंद्र झा कन्हैया,सीतेश पासवान,सुनील झा,मो. मोकीम,अमित झा,सर्वेश झा,केशव झा, औरण,मो.साबिर, विनीत ठाकुर आदि दर्जनों यूथ कांग्रेसी थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!