यूक्रेन का कार्गो विमान ग्रीस में दुर्घटनाग्रस्त

एथेंस- 17 जुलाई । यूक्रेन का कार्गो( मालवाहक) विमान ग्रीस के कवला शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में करीब आठ लोग सवार थे। यह यूक्रेन की एक कंपनी का एंटोनोव ए -12 विमान था। इसने सर्बिया से जार्डन के लिए उड़ान भरी थी। यह आठ लोग सही सलामत हैं या नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

विमान के पायलट ने इंजन में खराबी के कारण आपात लैंडिंग का अनुरोध किया था। लेकिन खराबी बढ़ने के कारण विमान का सिग्नल खो गया । इंटरनेट पर अपलोड एक वीडियो फुटेज में आग की लपटों से घिरा यह विमान लैंडिंग की कोशिश करता है। जमीन पर आने से पहले ही उसमें विस्फोट हो जाता है।

अधिकारिक तौर पर कहा गया है कि हादसे के बाद करीब 15 दमकलकर्मियों और सात दमकल गाड़ियों को राहत कार्य में लगाया गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में लोड कार्गो किस प्रकार का था।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!