
मोतिहारी में पकड़े गये Cyber फ्रॉड गिरोह का पाक और खाड़ी देश में निकला कनेक्शन
पूर्वी चंपारण- 13 अप्रैल। जिले में पकड़े गये साइबर फ्राॅड गिरोह के सदस्यों का जाल भारत के बिहार, यूपी, केरल, बैंगलोर, कोलकाता के साथ पाकिस्तान के कराची और खाड़ी देशों तक में फैला हुआ था।यह लोगो को सस्ते दामों में मोबाइल देने का लालच देकर पैसे मंगवा कर उनको चूना लगाते थे।इस तरह इनलोगो ने बीते एक साल में करोड़ों रुपए का फ्रॉड किया है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के एक सदस्य और लूट कांड का वांछित भूषण राम पाकिस्तान के कराची में इंस्टाग्राम के माध्यम से लगातार संपर्क में था। जांच के दौरान पाया गया कि भूषण ने केरल के एक्सिस बैंक में एक करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन किया है। इसके साथ ही कई अन्य बैंको के खाते में भी इसने पैसे का ट्रांजेक्शन किया गया है।उसके मोबाइल से एक डिकोडिंग मिला है जिसमें अरबी भाषा में संदेश पाया गया है कि जिसमे कहा गया है कि तुमको पैसा नहीं कमाना है, कोई बात नहीं, मजदूरी करो जब जरूरत हो तो हम से बात कर लेना।
भूषण ने ही धीरे धीरे अन्य लोगो को इस फ्राॅड गिरोह से जोड़ा,जिनके खाते में ग्राहकों से फ्रॉड का पैसा मंगवाया जाता था। फिर कमीशन काटकर शेष पैसे अपने आका के निर्देश पर दूसरे खाते में भेज देता था। इस काम के लिए उसे अलग से पैसा मिलता था।
एसपी ने बताया कि फाइबर फ्रॉड गिरोह का खुलासा होने के बाद अन्य जांच एजेंसी को इसकी जानकारी दी गई है। ताकि जांच को आगे बढायी जा सके। इसके साथ ही इन फ्राॅड गिरोह के चिह्रित 30 खाते को फ्रीज करने के लिए बैंक को पत्राचार किया जा रहा है।



