मेडिकल परीक्षण में 11 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि

मुरादाबाद-13 सितम्बर। मुरादाबाद के थाना गलशहीद के एक मामले में मेडिकल परीक्षण में 11 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। गुरुवार को पुलिस उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश करेगी। रेप मामले में आरोपित बहनोई जेल में बंद है।

थाना गलशहीद के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि दुष्कर्म करने वाला बालिका का जीजा नावेद है। आरोपित को गिरफ्तार कर रविवार को ही जेल भेजा गया था। एसएसआई ने आगे बताया कि घटना पांच सितंबर की है। बालिका की मां शनिवार को थाने आई थी और उसने अपने दामाद के विरुद्ध तहरीर दी थी। बालिका की मां का आरोप है कि उसकी बेटी को उसके दामाद ने डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।

इसके आधार पर आरोपित नावेद के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। पॉक्सो एक्ट संग आरोपी के विरुद्ध आइपीसी की धारा-376 (ए,बी) अर्थात 12 वर्ष से कम आयु की बालिका के साथ दुष्कर्म का अपराध करने और मारपीट एवं धमकी देने के आरोप में आईपीसी की धारा-506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। साथ ही आरोपित नावेद के विरुद्ध लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 की धारा को भी उसके मामले में जोड़ा गया है। आरोपित नावेद गुलशन नगर असालतपुरा का रहने वाला है। घटना के चार दिनों तक पीड़िता की मां आरोपी से रिश्तेदारी के चक्कर में समझौते में उलझी रही। समझौते से वह और उसकी पीड़ित बेटी संतुष्ट नहीं थी। इसलिए महिला ने थाने में सूचना देने में देरी की थी।

एसएसआई ने आगे बताया कि ने बताया कि बालिका से दुष्कर्म हुआ है। इस बात की पुष्टि उसके मेडिकल परीक्षण में डॉक्टरों ने की है। अब उसके आईपीसी की धारा-164 में पीड़िता के बयान दर्ज कराने के लिए उसे वह बुधवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। फिर विवेचना में साक्ष्य एकत्र कर आरोपी के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करेंगे। एसएसआई ने बताया कि इस मामले में आरोपी को सजा होना निश्चित ही है।

5 सितंबर की देर शाम अपनी बड़ी बहन के घर सोने गई थीं पीड़िता :

वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया कि महिला और उसका दामाद का परिवार एक ही मोहल्ले में आसपास रहते हैं। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया है कि 5 सितंबर की देर शाम उसकी बेटी अपने बड़ी बहन के घर सोने गई थी। वहीं रात में आरोपित नावेद घर आया और अपनी साली से दुष्कर्म किया। जबकि, बालिका इसका विरोध कर रही थी तो उसने उसे पीटा भी है। आरोपित की पत्नी गर्भवती है। अभी उसकी पत्नी ने किसी भी संतान को जन्म भी नहीं दिया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!