
मेंटर्स एडुसर्व ने डी.पी.एस. चास बोकारो में किया विद्या आश्रम पाठ्यक्रम का शुभारंभ
पटना- 02 अप्रैल। ईस्टर्न इंडिया का सर्वोत्तम कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व ने डी.पी.एस. चास बोकारो में किया विद्याआश्रम पाठ्यक्रम का शुभारंभ। यह एक रेसिडेंसियल स्कूल इंटिग्रेटेड कोचिंग प्रोग्राम होगा। यह प्रोग्राम उन विद्यार्थियों के लिए है जो कक्षा 10वीं पास करके कक्षा 11वीं में जा रहे हैं। यह प्रोग्राम दो साल का होगा।
मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक श्री आनंद कुमार जायसवाल ने बताया की बिहार एवं झारखंड के विद्यार्थी जे.ई.ई/नीट की तैयारी के लिए स्कूल जाते हैं, कोचिंग भी करते हैं एवं होस्टल भी लेते हैं। इन सब में समय, संसाधन एवं पैसे भी ज्यादा खर्च होते हैं। इन सब को देखते हुये ही मेंटर्स एडुसर्व ने विद्याआश्रम पाठ्यक्रम शुरू किया है। विद्याआश्रम प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थिंयों को डी.पी.एस. चास बोकारो के कैम्पस में स्कूल,कोचिंग एवं होस्टल सबकी सुविधा मिलेगी। इस प्रोग्राम में विद्यार्थियों को मेंटर्स एडुसर्व एवं डी.पी.एस. चास बोकारो द्वारा उच्च कोटि की शिक्षा व मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, ताकि उनकी प्रतिभा निखरे एवं वे जे.ई.ई/नीट परीक्षा में टॉप रैंक प्राप्त कर सकें। कक्षा 10वीं पास करने के बाद विद्यार्थी अच्छी शिक्षा और साथ में अच्छी रहने की व्यवस्था के लिए अपने प्रदेश को छोड़ कर बाहर जाते थे। अब विद्यार्थियों को इस प्रोग्राम के द्वारा सारी व्यवस्था जैसे अच्छा स्कूल, अच्छा कोचिंग के साथ अच्छी रहने की व्यवस्था सब एक ही जगह मिल जायेगी।
श्री जायसवाल ने बताया की विद्याआश्रम प्रोग्राम में डी.पी.एस. चास बोकारो के कैम्पस में विद्यार्थिंयों की अध्ययन समय सारणी सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक की होगी,जिसमें उनकी कक्षा, सेल्फ स्टडी, डाउट क्लियरेंस आदि शामिल होगा। बोर्ड परीक्षा के महत्त्व को ध्यान मे रखते हुए शिक्षण प्रणाली को सबजेक्टिव रखा जायेगा, ताकि विद्यार्थी जे.ई.ई/नीट परीक्षा के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकें। कक्षा में विद्यार्थियों को मेंटर्स एडुसर्व एवं डी.पी.एस. चास बोकारो की अनुभवी शिक्षकों की टीम पढ़ायेगी। डी.पी.एस. चास बोकारो के कैम्पस में अनुभवी शिक्षकों की टीम मौजूद रहेगी, जो विद्यार्थियों के सारे डाउट को हल करंेगे। विद्यार्थियों को मेंटर्स एडुसर्व के अनुभवी शिक्षकों की टीम द्वारा जे.ई.ई/नीट के लिए तैयार की गई अध्ययन पुस्तिका दी जायेगी। विद्यार्थियों को विशिष्ट टेस्ट प्रणाली दी जायेगी जैसे प्रोग्रेस टेस्ट, फेज टेस्ट, ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज आदि। कैम्पस में विद्यार्थिंयों की मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए योगा एवं सह पाठयक्रम गतिविधियाँ भी होंगी।
श्री जायसवाल ने बताया की कोविड की संकाओं को देखते हुए ’’एडु बायो-बबल‘‘ कन्सेप्ट को लागू किया जायेगा। इसमें सरकार द्वारा जारी सभी कोविड गाइडलाईनस के अनुरूप ही कैम्पस में सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। कैम्पस में विद्यार्थियों के पढ़ाई के साथ-साथ उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा का संपूर्ण ध्यान रखा जायेगा। प्रतिदिन थर्मल स्कैनिंग करने के बाद ही शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को कैम्पस में जाने की अनुमति दी जायेगी। कैम्पस को प्रतिदिन सेनेटाईज किया जायेगा।



