
मुस्लिम पिता की हिन्दू बेटी – पिता हो तो ऐसा
2 अगस्त : दुनिया में आज भी अच्छे लोगो की कमी नहीं है ,कर्नाटक में एक मुस्लिम शख्स ने कुछ ऐसा किया जिससे पता चलता है कि दुनिया में आज भी इन्सनियत ज़िंदा है
कर्नाटक के एक मुस्लिम शख्स ने अनाथ हिंदू लड़की के लिए जो किया, वो बेमिसाल है. पहले अनाथ लड़की को पालने और अब उसके धर्म का सम्मान करते हुए हिंदू लड़के से शादी कराने की सभी तारीफ कर रहे हैं. 
जहां आज कल लोग धरम को लेकर समाज में दंगे फैला रहे हैं वही हम आपको एक ऐसे पिता से मिलवाते है जिसने मुस्लिम होने के बावजूद एक हिन्दू समाज कि बेटी को गोद लिया और और उसका अच्छे से पालन पोषण किया। इतना ही नहीं उन्होंने उस हिन्दू बेटी कि शादी हिन्दू समाज के लड़के से हिन्दू रीती रिवाज़ के साथ की
लड़की के लिए ढूंढा हिन्दू दूल्हा
इस व्यक्ति जिसका नाम महबूब मसली हैं उसने 18 साल साल उस बच्ची की परवरिश की जिसका नाम पूजा हैं और फिर हिन्दू लड़का ढूंढ कर उसकी धूम धाम से हिन्दू रीती रिवाज से बेटी को विदा किया



