
मुरैना: शादी में जा रहे पति-पत्नी व बच्चे को अर्टिगा कार ने कुचला
मुरैना- 08 दिसम्बर। सिहोनियां थाना क्षेत्र के इकहरा गांव के पास शुक्रवार की दोपहर बाइक से जा रहे पति-पत्नी और बेटे को एक अर्टिगा कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि पत्नी एवं बेटे जिला अस्पताल में इलाज के दौरान चल बसे। पुलिस द्वारा घटनास्थल से कार को जप्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी जयवीर सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के लगभग सुनील सखवार पुत्र मातादीन सखवार निवासी हरीक्षा सांगोली जिला भिंड अपनी पत्नी सीमा एवं बेटे विशाल के साथ मोटर साइकिल से सिहोनियां क्षेत्र के किसी गांव में शादी के निमंत्रण में जा रहा था। जैसे ही वह इकहरा गांव के निकट पहुंचा तो सामने से आ रही अर्टिगा कार क्रमांक जीजे 27 डीएच 0351 के चालक ने तेजी एवं लापरवाही से कार चलाते हुए जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सुनील की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि घायल सीमा एवं उसके बच्चे विशाल को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां देर शाम को उनकी भी मौत हो गई। सिहोनियां थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल से अर्टिगा कार को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध दुर्घटना हत्या का मामला दर्ज किया है। सभी मृतकों के शव पीएम हाउस पहुंच गए हैं, जिनका शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।



