
मुझे गर्व है कि मैं सिख समाज की लड़की हूं: मेनका संजय गांधी
सुलतानपुर- 08 नवम्बर। सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने मंगलवार को कहा कि मुझे गर्व है कि मैं सिख समाज की लड़की हूं। यह एक ऐसा धर्म है, जिसने कभी कोई भेदभाव किया ही नहीं है। सेवा सबसे ज्यादा यही करते हैं।
दौरे के दूसरे दिन सांसद गांधी ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर गुरु सिंह सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। संकीर्तन में शामिल होकर गुरुद्वारे में मत्था टेका। इस दौरान जिले में बढ़ते डेंगू के प्रकोप पर जिला प्रशासन के संवेदनशीलता पर सवाल उठाते हुए सांसद ने कहा कि उनके दौरे के मद्देनजर नगर में फागिंग एवं स्वच्छता का अभियान नगर पालिका के द्वारा चलाया जा रहा है।
जिले में डीएपी की कमी पर उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर में डीएपी की कमी को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने नगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इटकौली, अलहदादपुर, गेडौरा, डीढग्गूपुर, सुदनापुर, बेलहरी, हयातनगर, देनवा समेत कई गांवों में जन चौपाल के माध्यम से सांसद ने शिकायतों का निस्तारण किया।