कोलकाता- 05 अक्टूबर। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणममूल कांग्रेस आज गुरुवार को राजभवन घेराव अभियान कर रही है। मंगलवार को दिल्ली में अभिषेक बनर्जी सहित पार्टी के नेताओं को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ यह अभियान होना है। पार्टी ने राज्यपाल डॉक्टर सी.वी. आनंद बोस से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की है। जबकि बोस फिलहाल उत्तर बंगाल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसे लेकर जब राज्यपाल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि तृणमूल नेताओं को अगर मुझसे मिलना है तो वे उत्तर बंगाल आ जाएं। हालांकि राज्यपाल के बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने पलट वार किया है।
पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि राज्यपाल का यह बयान जमींदारी की मानसिकता का परिचायक है। दरअसल बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक पत्र राजभवन को दिया गया है जिसमें राज्यपाल से मिलकर केंद्र के बकाए के संबंध में बात करने का वक्त मांगा गया था। इसके जवाब में राजभवन की ओर से बताया गया कि राज्यपाल कोलकाता में नहीं हैं। इसके बाद एक और पत्र तृणमूल की ओर से दिया गया जिसमें कहा गया है कि राज्यपाल जब भी कोलकाता लौटें तो समय दिया जाए ताकि मिलकर बात हो सके। अब गुरुवार को इसके जवाब में राज्यपाल ने कहा कि तृणमूल नेताओं को अगर मुझसे मिलना है तो वे उत्तर बंगाल आ जाएं। इस पर ब्रायन ने कहा कि राज्यपाल की मानसिकता जमींदारी वाली है।