काठमांडू- 29 अगस्त। मिस यूनिवर्स नेपाल कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मौजूदा मिस यूनिवर्स शेनिस पलासियोस गुरुवार को काठमांडू पहुंची हैं। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजकों ने उनका स्वागत किया।
जिम्बाब्वे से काठमांडू पहुंची पलासियोस की टीम में तीन अन्य सदस्य हैं। अपनी पहली नेपाल यात्रा पर पहुंची पलासियोस ने हवाई अड्डे पर मीडिया को संक्षिप्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह नेपाल आकर खुश हैं।
यह पहली बार है कि विश्व प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता की वर्तमान विजेता नेपाल पहुंची हैं। मिस यूनिवर्स नेपाल की प्रवक्ता रोशिका गिरी के मुताबिक पलासियोस की टीम तीन दिन तक नेपाल में रहेंगी। पलासियोस एक प्रसिद्ध निकारागुआ मॉडल और मिस यूनिवर्स 2023 की विजेता हैं।
मिस यूनिवर्स नेपाल का फिनाले शनिवार 30 अगस्त को हयात होटल में होने जा रहा है। इस साल मिस यूनिवर्स नेपाल का संस्करण पहली बार ग्लोबल ग्लैमर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 22 फाइनलिस्ट खिताब के लिए लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।