
पटना- 24 अक्टूबर। माथे पर हरा टोपी और गर्दन में हरा गमछा लटकाये अपने पुराने जोश के साथ लगभग तीन साल बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार की धरती पर अपना कदम रखा । लालू यादव के पटना पहुंचते ही पटना एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनका स्वागत करने के लिए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और प्रेदश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित राजद के कई वरिष्ठ नेता पटना एयरपोर्ट पर घंटों पहले की पहुंच चुके थे। दिल्ली से लालू प्रसाद यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बडी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी मौजूद थी। लालू के बडे बेटे तेजप्रताप ने लालू यादव के साथ साथ रहे और उन्हें सुरक्षित गाडी में बैठाकर घर तक लाया।
मालुम हो कि पटना आने से पहले दिल्ली में राजद सुप्रीमो ने बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भक्त चरण दास पर विवादित टिप्पणी की। लालू यादव के आगमन को लेकर पार्टी कार्यालय को विशेष रूप से सजाया गया है। यहां उनके स्वागत में छह टन का लालटेन लगाया गया है, जो गुलाबी पत्थर से बनाया गया है और इसे राजस्थान से मंगवाया गया है। इसके लौ को जलाकर लालू यादव पार्टी के नेताओं और कार्यकताओं में उर्जा का संचार करेंगे।