
ताज़ा ख़बरें
माकन के बयान से साफ, कई मंत्रियों की होगी छुट्टी
30 july 2021
अजय माकन के बयान से यह साफ हो गया है कि मंत्रिमंडल फेरबदल में कई मंत्रियों की छुट्टी होगी। अजय माकन की दो दिन विधायकों से रायशुमारी में कई मंत्रियों के खिलाफ शिकायतें आईं थीं। मंत्रियों पर खराब बर्ताव करने, विधायकों के काम नहीं करने जैसे आरोप थे। माकन ने यह बयान देकर मंत्रियों को हटाने की चर्चाओं को और बल दे दिया है।