
महिला स्वच्छता की दिशा में SBI की पहल
पटना-25 फरवरी। भारतीय स्टेट बैंक, पटना मंडल ने शुक्रवार को महिला स्वच्छता के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत नेतरहाट ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन, ग्लोबल सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (NOBA,GSR) को 50 सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन दान की।
NOBA,GSR ने 28 मई, 2022 (विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस) तक बिहार के 50 गांवों में सिक्का संचालित सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन स्थापित करने की पहल की है। यह मशीन मात्र एक रूपया में सैनिटरी पैड वितरित करेगा।
श्री सुरेन्दर राणा,मुख्य महाप्रबंधक,भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल ने NOBA,GSR के बोर्ड सलाहकार श्री ओम प्रकाश चौधरी को 50 सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की लागत ₹4,25,000/= (चार लाख पच्चीस हजार मात्र) का प्रतीकात्मक चेक सौंपा। भारतीय स्टेट बैंक स्थानीय प्रधान कार्यालय पटना में आयोजित समारोह के इस मौके पर महाप्रबंधकगण श्री मृगांक जैन एवं श्री मनोज कुमार गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री राणा ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक नेक पहल में NOBA,GSR के साथ शामिल है जो मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता संबंधित जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाले सैनिटरी पैड तक किशोरियों और ग्रामीण महिलाओं की पहुंच बनाने में मदद करेगा। इस परियोजना में सबसे पहले कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले,कम साक्षरता वाले गांव,खासकर महिला मुखिया वाले ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा। वेंडिंग मशीन की स्थापना ऐसे उपयुक्त स्थान पर की जाएगी जहां महिलाओं/लड़कियों को जाने में संकोच महसूस न हो। लड़कियों/महिलाओं को शिक्षित करने के लिए शुरू में कुछ महिला स्वयंसेवकों को नामित किया जाएगा। एक व्यक्ति ऐसा नामित होगा जो वेंडिंग मशीन के रख रखाव एवं नए सैनिटरी पैड भरने का काम करेगा।
NOBA,GSR के श्री ओम प्रकाश चौधरी ने बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों /महिलाओं की स्वच्छता के प्रति उनके मिशन का समर्थन एवं सहयोग प्रदान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय पटना का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचलित मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति संकीर्ण मानसिकता को दूर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि 50 विभिन्न ग्रामों में 50 मशीने लगाने के बाद इस पहल को विस्तारित कर बिहार और झारखंड के 200 ग्रामों में यह मशीन स्थापित की जाएगी।



