
बिहार
महिलाएं अब हर क्षेत्र में अग्रणी: बेहरा
पटना- 08 मार्च। पंजाब नैशनल बैंक, अंचल कार्यालय, पटना में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंचल प्रबन्धक पूर्ण चन्द्र बेहरा ने सभी महिला स्टाफ सदस्यों को पुष्पकलिका देकर सम्मानित किया। तथा कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी हैं और निर्णायक पदों पर हैं। समाज में एवं कार्यालय में महिलाओं का सम्मान करना हमारा दायित्व है। सामाजिक सुरक्षा के साथ ही महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में भी आगे लाने के लिए हमारा बैंक कई योजनाएँ चला रहा है जिससे महिलाओं को मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मण्डल प्रमुख पटना (उ) श्री अभिजीत सिन्हा, श्री ध्रुव सिन्हा, श्री मनोज कुमार भी उपस्थित रहें।



