मुंबई- 03 जुलाई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में निकट भविष्य में जल्द ही मध्यावधि चुनाव के आसार बन गए हैं, इसलिए राकांपा के सभी विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में अब चुनाव की तैयारी शुरू कर देना चाहिए।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायकों की बैठक मुंबई में रविवार शाम को आयोजित की गई। इस बैठक को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति अस्थिर बन गई है। भले ही भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना के बागी समूह को साथ मिलाकर पर्यायी सरकार बनाई है, लेकिन यह सरकार बहुत दिनों तक टिकने वाली नहीं है। इसलिए सभी विधायकों को अब मध्यावधि चुनाव की तैयारी कर देना चाहिए।
बैठक में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के चुनाव पर भी चर्चा की गई। बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, महाराष्ट्र राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल तथा पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे के नाम पर विचार किया गया। हालांकि बैठक में अजीत पवार को विपक्ष का नेता बनाए जाने की मांग राकांपा के अधिकांश विधायकों ने शरद पवार को पत्र लिखकर की है। शरद पवार ने अभी तक इस मामले में अपना निर्णय लंबित रखा है।
